विशेष समाचारसक्ती जिला

गुंजन स्कूल के फन फेयर में अभिभावकों और छात्र छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

सक्ती। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुंजन एजुकेशन सेंटर में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों सहित बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। गुंजन स्कूल के डायरेक्टर नितिन सोनी ने बताया कि फन फेयर का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए किया गया है

IMG 20231202 123716 kshititech

बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना तथा व्यापारिक गुण पैदा हो और साथ ही उनमें कलात्मक अभिरुचि उत्पन्न हो इसे ध्यान में रखते हुए आनंद मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए थे इसे लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया।

IMG 20231202 123657 kshititech

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेलर सतीश भार्गव, अनुनय कान्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू, जे बी डी ए वी स्कूल के डायरेक्टर अनिल दरयानी, लिटिल फ्लावर स्कूल के डायरेक्टर टीपी उपाध्याय, मनीष कथूरिया, पंडित महेश शर्मा, सुमित शर्मा, आमापाली सरस्वती शिशु मंदिर जुड़गा के सोमेश जायसवाल सहित अभिभावक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं फन फेयर कार्यक्रम में शामिल हुए।

IMG 20231202 131228 kshititech
IMG 20231202 131440 kshititech