
सक्ती। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मां शाकंभरी की जयंती को दान का पर्व छेरछेरा त्यौहार के दिन मनाने का घोषणा की गई। 6 जनवरी को घोषणा के पश्चात प्रथम बार मां शाकंभरी की जयंती मनाई गयी। ग्राम टेमर सहित सक्ती राज (जिला सक्ती) में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मां शाकंभरी की जयंती मनाई गई। जिसमें सभी सर्किल अध्यक्ष एवं सक्ती राज के पदाधिकारी सामुदायिक भवन में शाकंभरी माता के छायाचित्र पर गोभी मटर, भांटा,फल फूल लालभाजी एवं अन्य सब्ज़ी चढ़ाकर आरती के साथ पूजा पाठ की। जिसमें हरदिहा पटेल मरार समाज के महासंघ चैतन्य प्रसाद पटेल सर्किल अध्यक्ष रथ राम पटेल,ग्राम अध्यक्ष कुलदीप प्रसाद पटेल, सरपंच गुरुदेव चौधरी, पूर्व राज अध्यक्ष रेवती नंदन पटेल, एकांबर प्रसाद पटेल, रामदयाल पटेल, भगवानदीन पटेल, तुलसीराम पटेल, दामोदर पटेल, भोलाराम पटेल, बहरता राम पटेल, लोकनाथ पटेल,रवि पटेल, बबलू पटेल,भरत राम पटेल दूज राम पटेल, अनुज पटेल घनश्याम पटेल नान्हू पटेल नवधा राम पटेल, गजेंद्र पटेल सहित हरदिहा पटेल मरार समाज के सामाजिक बंधु अधिक मात्रा में उपस्थित थे।