1500 बहनों का प्यार मिला जैजैपुर विधायक बालेश्वर को, बहनों को साड़ी भेंट कर निभाया भाई का फर्ज

सक्ती- जिले के नगर पंचायत जैजैपुर के सामुदायिक भवन में रक्षाबंधन एवं तीज मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव रहे।
कार्यक्रम में लगभग 1,500 महिलाओं ने जैजैपुर और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के कलाई पर राखी बांधी और आशीर्वाद दिया, विधायक ने भेट स्वरूप महिलाओं को साड़ी वस्त्र की भेट की.
इस दौरान जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहां की रक्षाबंधन एवं तीज मिलन समारोह भाई और बहन की मिलन का समारोह था, बहनों की चेहरे में खुशी देखी गई, बहन अपने भाई को अपनों के बीच में पाकर गद-गद हुए और बहनों का सम्मान भी किया गया
वही, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहां की महिलाओं को मायके में सम्मान मिलता है, ठीक उसी प्रकार से ही आज रक्षाबंधन और तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं में अपने भाई के कलाई में राखी बांध कर आशीर्वाद दिया है.