जांजगीर चांपाजांजगीर चांपा लोकसभाबाराद्वारसक्ती जिलासक्ती नगर

बाराद्वार एनएच 49 बाईपास बनाने की मांग की सांसद कमलेश जांगड़े ने, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – आपकी आकांक्षाओं को जल्द पूर्ण करेंगे

सक्ती। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बाराद्वार क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायगढ़ रूट से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 में बाराद्वार बाईपास निर्माण किये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा। सांसद ने कहा कि लोक सभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के नगर बाराद्वार जिला -सक्ती जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य स्थित है, जो राष्ट्रीय राजर्मा क्र. 49 नगर बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरता है। राजमार्ग का निर्माण शहर के बीचो बीच से होकर कर दिया गया है, फलस्वरूप आये दिन यहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। शहर के मध्य से राजधानी रायपुर से कलकत्ता जाने का यह प्रमुख मार्ग होने के कारण भारी-भरकम वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर 24 घंटे होने के कारण प्रदूषण की मार भी यहां के नागरिकों को झेलनी पड़ रही है। इस राजमार्ग का एक छोर रायपुर से लेकर दूसरा छोर उड़ीसा राज्य की सीमा तक विस्तारित है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 पर राज्य की राजधानी रायपुर से उड़ीसा सीमा तक अनेकों छोटे-बड़े शहरों की सीमा को छुते हुए इस राजमार्ग का निर्माण किया गया है। सभी शहरों से बाई-पास/ओवर फ्लाई का निर्माण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया है। किन्तु एकमात्र बाराद्वार शहर के मध्य से ही इसका निर्माण किया गया है। फलस्वरूप समस्याओं का अंबार लग गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 जो कि बाराद्वार शहर के मध्य से होकर गुजरा है, को शहर के बाहर की सीमा से लगकर बाईपास का निर्माण कराने की मांग की है जिससे बाराद्वार के शहरवासियों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सकेगी। जिस पर श्री गडकरी ने आश्वासन दिया है।