कोरबा

प्रयास करना कभी ना छोड़े, जीत एक दिन पक्की होगी – भवानी

कटघोरा। महेशपुर मोहल्ला में स्वर्गीय गोरे सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर को हुआ। महेशपुर गोस्वामी महिला समिति के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बॉलर का अवार्ड भी खिलाड़ियों को दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता गोस्वामी इलेवन एवं उपविजेता आदर्श इलेवन रहे।

IMG 20230101 WA0005 kshititech
मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बॉलर का अवार्ड भी खिलाड़ियों को दिया गया

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य एवं रुद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कभी भी हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए आयोजित की जाती हैं।

IMG 20230101 WA0004 kshititech
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य एवं रुद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर मौजूद रहे

आने वाले समय में ऐसे बहुत सारे मंच मिलेंगे जिसके माध्यम से वे कल के विजेता भी बन सकते हैं। और कभी भी विजेता को इस बात का अहंकार भी नहीं होना चाहिए। प्रयास करना व्यक्ति के हाथ में है और प्रयास करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। जीत एक दिन पक्की होगी। हार से निराश ना होकर उसे एक सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए यही वह सीढ़ी होती है जो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सबसे जरूरी होती है। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

IMG 20230101 WA0003 1 kshititech
ग्राम में ही एक महिला समिति बनाई गई है जो निरंतर नशे के विरोध में निरंतर कार्य कर रही है उन्हे भी ठाकुर के द्वारा परिचय पत्र दिया गया

साथ ही आयोजन कर्ताओं को भी इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान करने को लेकर सराहना की। इस अवसर में ग्राम में ही एक महिला समिति बनाई गई है जो निरंतर नशे के विरोध में निरंतर कार्य कर रही है उन्हे भी ठाकुर के द्वारा परिचय पत्र दिया गया इस अवसर पर देवेश गोस्वामी, देवशंकर, ब्यासनारायण, दिलीप, अर्जुन, देवचंद,कन्हैया,सुरेंद्र,सीताराम,कांति,राहुल,गोलू,वनीत,लव,किशन,राजू,मौजूद रहे।