
सक्ती। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 24 के लिए नवीन मांग अंतर्गत 25 नवीन पशु औषधीय की स्थापना हेतु अमला सृजन की स्वीकृति देकर तत्काल कार्य प्रारंभ कराए जाने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया है। संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के प्रयास से नवीन पशु औषधालय सक्ती विधानसभा के ग्राम टेमर में प्रारंभ होगा। जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इससे गांव वंशीय पशुओं सहित अन्य पशुओं को भी इलाज कराने में सहूलियत होगी। सुरेश अग्रवाल ने आगे बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास से क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य सृजित हो रहे हैं। निश्चित तौर से विधानसभा के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।