बढ़ती गर्मी के साथ गिर रहा जलस्तर, जलसंकट से निपटने टेंकरों से पानी की सप्लाई हुई शुरू

- नगर पालिका ने कसी कमर, 8 टेंकरों के साथ सभी बोरों की कराई गई मरम्मत
सक्ती- गर्मी की तपीस तेज होते ही अब पेयजल समस्या गहराने लगी है। अभी अप्रैल माह के शुरूआत में ही शहर के लगभग सभी पुराने मोहल्लों में पेयजल किल्लत से लोग परेशान होने लगे हैं। नगर पालिका के अनुसार पेयजल संकट से निपटने के लिए पालिका द्वारा पूर्व तैयारी कर ली गई है। नगरीय क्षेत्र में जहां पेयजल संकट प्रारंभ हो गया है वहां टेंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है। शुरूआती दिनों में पानी की समस्या देखने को मिल रही है , ऐसे में आगामी दिनों में तेज गर्मी पड़ने पर शहर में भीषण जल संकट की स्थिति पैदा हो सकती है। वैसे तो पूरे शहर में ही पानी की समस्या है, लेकिन खासतौर से हटरी मोहल्ले में, स्टेशन रोड, बुधवारी बाजार, आफीसर्स कालोनी मोहल्ले के लोग पेयजल समस्या से अधिक त्रस्त हैं। इनके अलावा भी कई इलाकों में आमजन पेयजल किल्लत से परेशान हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका के पास 8 टेंकर हैं जिसके माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है। समय से पहले इन्हें मरम्मत कराकर तैयार कर लिया गया है। समय के हिसाब से और अधिक टेंकरों की आवश्यकता पड़ती है तो किराए के टेंकर लेकर भी जल आपूर्ति की जाती है। जिन स्थानों में अभी से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है उन स्थानों में आवश्यकता के अनूरूप पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं, आगामी दिनों में तेज गर्मी पड़ने पर स्थिति और भी बिगड़ सकती है। भूजल स्तर में आ रही लगातार गिरावट से ट्यूबवेल की क्षमता पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इसके कारण आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र की पेजयल सप्लाई बाधित होती रहती है।
पेयजल संकट से बचने क्या तैयारी है नगर पालिका की-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 टंेकर को पूर्ण रूप से तैयार रखा गया है। सप्लाई के लिए टेण्डर भी निकाला गया था। बोर को भी ठीक कराया जा रहा है। यदि अलग से और टेंकर की आवश्यकता है तो हम मार्केट से भी टेंकर किराए पर लेते हैं। सीएमओ का कहना है कि इस बार नहर के माध्यम से भी पानी छोड़ा गया है जिससे तालाबों में पानी बना रहेगा तो जल स्तर अधिक नीचे नहीं जाएगा और लोगों को परेशानी कम होगी। बाकि समय के सिाब से नगर पालिका द्वारा तैयारी जारी रहेगी। जहां जैसी आवश्यकता होगी नगर पालिका द्वारा पूरी की जाएगी। नगर पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी प्रकार की पानी की अधिक समस्या से लोगों को परेशान न हो पड़े।
घटते जल स्तर को देखते हुए नगर पालिका ने पानी अनवरत सप्लाई जारी रहे इसके लिए तैयारी कर ली है। नगरवासियों को कोई दिक्कत नहीं होगी इसके लिए नपा प्रयास कर रही है। 8 टेंकर पानी की समस्या को दूर करने के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ेगी तो और टेंकरों की व्यवस्था भी की जाएगी।
संजय सिंह