सक्ती जिला

“मुस्कुराहट में ये ढाले नहीं जाते हैं अब ” शायर अनीस अरमान के द्वारा लिखी और संगीतकार दिनेश कुमार साहू के धुन और स्वर से सजी ग़ज़ल रिलीज होगी कल


सक्ती। 22 जनवरी को रिलीज़ होगी श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय सक्ती के संगीत शिक्षक एवं संगीतकार दिनेश कुमार साहू के धुन और स्वर से सजी,शायर अनीस अरमान के द्वारा लिखी ग़ज़ल  शायर अनीस अरमान एवं संगीत कार  दिनेश कुमार साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को ग़ज़ल का ऑडियो यू ट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा उन्होंने बताया की ग़ज़ल बहुत अच्छी बनी है और उन्हें पूरी आशा है की संगीत स्वर और बोल लोगों को पसंद आएँगे. 

img 20250119 wa03361787938576653555822 kshititech
शायर अनिस अरमान

इसमें संगीत और स्वर दिनेश कुमार साहू ने दिया है और इसे शायर अनीस अरमान ने लिखा है,उन्होंने बताया की उनकी दूसरी ग़ज़ल का ऑडियो भी तैयार है और पहली ग़ज़ल के बाद शीघ्र ही दूसरी ग़ज़ल को भी रिलीज़ किया जाएगा. निश्चित तौर पर यह जिले के लिए गौरव की बात है कि स्थानीय शायर और संगीतज्ञ के द्वारा ग़ज़ल रिलीज की जा रही है. उम्मीद है इसे अच्छा प्रतिसाद मिलेगा.

img 20250119 wa03376253381511788333189 kshititech
संगीतकार दिनेश कुमार साहू
img 20250120 wa02116262657738413516269 kshititech