धार्मिकसक्ती जिला
तौलीपाली में एक दिवसीय बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम समारोह हुआ सम्पन्न

अरुण निराला/फगुरम – जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत झर्रा के आश्रित ग्राम तौलीपाली के सतनाम समाज द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरूघासीदास की जयंती कार्यक्रम दिनांक 31 जनवरी को काफी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर दोपहर 1 बजे ग्राम में बाजे-गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाला गया और शाम 5 बजे जैतखाम में सफेद झंडा चढा़या गया। वहीं रात में संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शकगण में उपस्थित रहे।
