सक्ती जिलासक्ती नगर

आसमान से आग की जगह बरसा पानी, लोगों ने ली उमस और गर्मी से राहत की सांस 

सक्ती। अप्रैल माह जैसे-जैसे समाप्त होते जा रहा था कि वैसे-वैसे सूर्यदेव का प्रचंड रूप बढ़ते जा रहा था। लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही थी, जिस वजह से आसमान से आग बरस रहे थे और लोग हलकान, परेशान थे। यहां तक कि लोग घर से निकलने से भी कतरा रहे थे। इस बीच विगत दो दिवस से आसमान में छाई बादल और सोमवार की सुबह से छाई काली घनघोर बादल और दोपहर से शाम तक आंधी तूफान, बदल गरजने के साथ जमकर बारिश होने से लोगों ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। भीषण गर्मी का दिन बरसात की तरह लगने लगा मानो बारिश ने जैसे एक नई ताजगी भर दी हो। 

बारिश की बूंदों ने न केवल धरती को तर किया, बल्कि लोगों के मन में भी एक नई उमंग भर दी। बच्चे बारिश में खेलने के लिए बाहर निकल आए और बड़े भी इस मौसम का आनंद लेने लगे। यह बारिश न केवल मौसम को सुहावना बना रही थी, बल्कि यह धरती के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रही थी। इस प्रकार, प्रकृति ने एक बार फिर से अपने अद्भुत रूप से लोगों को सुखद अनुभव प्रदान किया और गर्मी की तपिश को भुला दिया।