राजनीतिकसक्ती जिला

सक्ती प्रथम आगमन पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से मिले राजा धर्मेंद्र सिंह

सक्ती। नगर के स्टेशन रोड स्थित चंद्रा भवन मे राजा धर्मेंद्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रथम आगमन पर गुलदस्ता एवं शॉल भेट कर महामाया की नगरी मे स्वागत किया। आगे कहा कि लोक सभा चुनाव मे हम सब मिलकर काम करेंगे। इस बार मोदी सरकार फिर बनाएंगे इस बार 400 के पार सीट जीतकर आएंगे l मोदी की गारंटी को घर घर तक पहुचायेंगे लोक सभा चुनाव जनता का चुनाव है। हम सब का चुनाव है जिसमे मोदी सरकार को जनता का खूब प्यार मिल रहा है आगे आने वाले समय पर भारी मतों से लोक सभा सीट जीतकर दिखाएंगे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी राजा धर्मेंद्र सिंह को भाजपा मे प्रवेश करने पर बधाई और शुभकामनाये दी आगे विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा की प्रत्येक कार्यकर्त्ता को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बोध होना चाहिए एवं लोग सभा चुनाव मे सभी कार्यकर्ताओ को अपने अपने दाइत्व के अनुसार सशक्त भूमिका निभाने को कहा बैठक मे सभी कार्यकर्ताओ से एक एक करके वार्तालाप करके उनके कार्यों के बारे मे जाना और विस्तृत चर्चा की और जीत का मंत्र दिया । उक्त कार्यक्रम मे राजा धर्मेंद्र सिंह के समर्थक पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश जायसवाल,रोहितासचंद्र दोहरे चन्दराम बरेठ, इशांत राठौर उमेश पटेल, नरेंद्र गवेल के सात भारी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।