इस बार युवा नेता भीम पटेल सक्ती से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में, दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी से मिलने की तैयारी, लौटकर जनता के बीच फूंकेंगे चुनावी बिगुल

सक्ती। सक्ती विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे भीम पटेल लगातार जनसंपर्क के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं। जुझारू कर्मठ और लगन से भीम पटेल इस बार सक्ती विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। पटेल समाज का एक प्रमुख चेहरा अभी किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं है लेकिन वह निर्दलीय लड़कर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे। युवा जुझारू मिलनसार सामाजिक कार्यकर्ता भीम पटेल सक्ती जिले ग्राम जर्वे के निवासी हैं।

विगत कुछ समय से लगातार वह सक्ती विधानसभा से मैदान में उतरने के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में इन तैयारियों में और भी गति देखने को मिलेगी। भीम पटेल ने बताया कि अभी वे सक्ती विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने सुख समृद्धि के लिए सबसे पहले प्रथम ज्योतिर्लिंग राजा श्री महाकाल के दर्शन एवं आशीर्वाद लेने उज्जैन मध्य प्रदेश गए हैं।

उसके बाद वे कांग्रेस के युवा नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके निवास दिल्ली जाएंगे। उसके बाद क्षेत्र में अपने प्रचार प्रसार को और गति देंगे। सक्ती विधानसभा की जनता एवं ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, नगर पंचायत के समस्त राजनीतिक दलों के सरपंच, पंच, अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, उपसरपंच, पार्षद एवं समस्त नेता गणों एवं माताओं बहनों के आशीर्वाद से छोटी-छोटी मीटिंग कर चुनाव के मैदान में उतरेंगे। पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन पर विश्वास करते हुए उन्हें अपनी सेवा के लिए जरूर चुनेगी।
