सक्ती जिला
क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने की डीईओ से मुलाकात, प्रधान पाठकों की वरिष्ठता संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

सक्ती । क्रांतिकारी शिक्षक संघ – सक्ती के जिला अध्यक्ष विजय कुमार खुंटे (व्याख्याता),के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों श्री रामप्रकाश जाफरी (जिला महामंत्री), विद्याभूषण राठौर (कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती सरिता खुंटे (महिला प्रकोष्ठ),सुनीता,कुर्रे,(महिला प्रकोष्ठ) कैलाश कुर्रे(जिला उपाध्यक्ष),देव भारद्वाज(जिला सचिव),देवचरण जाटवर,प्रदीप पंकज,वेदप्रकाश दिवाकर, आशीष सांडे,संतोष अनंत एवं समस्त उपस्थित शिक्षकों द्वारा डी ई ओ से मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रधान पाठकों के वरिष्ठता संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमे नव पदस्थ जिला शिक्षाधिकारी महोदया जी द्वारा जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।