राजनीतिक

सचिन पायलट होंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी, नतीजे आने के 20 दिन बाद कुमारी शैलजा की छुट्टी

रायपुर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट को आलाकमान ने प्रभारी बनाकर छत्तीसगढ़ भेज दिया है। कुमारी शैलजा को नतीजे आने के 20 दिन बाद अब छत्तीसगढ़ प्रभारी के पद से हटा दिया है। विदित हो कि विगत महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 35 सीटें ही प्राप्त हुई थी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। अब देखना होगा कि सचिन पायलट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाती है या मोदी मैजिक चलेगा।

sakti 25x16cm kabinetmantri4338675559850925577 kshititech