क्राइमसक्ती जिला
सक्ती मर्डर केस: मां, बहन और भाइयों ने ही अपने सगे भाइयों को उतारा था मौत के घाट, अब सभी सलाखों के पीछे

सक्ती। अंध भक्ति ने आज एक बार फिर दो सगे भाइयों की जान अपनी ही बहनें और मां ने ले ली। माना जा रहा है कि मंझली बहन अपने आप को गुरु मानती थी और ये दोनों भाई उसकी इस अंधभक्ति का विरोध भी करते थे जिससे वह खफा थी और उसने सिद्धि का ढोंग रचते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को विश्वास में लिया और स्लो पॉयजन दिया और इस पॉयजन से मरने से पहले ही बेहोश होने के बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. मंझली बहन के इस कृत्य में उसकी मां और उसका छोटा भाई भी शामिल रहा. पुलिस ने परिवार के सभी चारों सदस्यों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

संबंधित खबर