
सक्ती- मामूल सी बात पर दो लोगों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की मामला थाने तक आ पहुंचा। घटना ग्राम असौंदा की है। प्रार्थी बृज किशोर केंवट ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर के शाम करीबन 07.30 बजे वह गांव के ईश्वर सिंह पटेल के दुकान के पास बैठा था, उसी समय गणेश विर्सजन कर चेतन पटेल आया तब उसने कैसे हो कहकर पूछा उतने में वह गुस्से में आ गया और उसे थप्पड़ जड़ दिए। गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहीं पास में रखे लकड़ी बत्ता से प्रार्थी के सिर को मार कर चोट पहूंचाया। इससे प्रार्थी को काफी चोंट लगी है। बहरहाल सूचना पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी चेतन पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) , 296, 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।