सक्ती जिलासक्ती नगर

सेजेस कसेरपारा का शानदार प्रदर्शन, कर्मा नृत्य कर बनाया तीसरा स्थान, विद्यालय में शान से लहराया तिरंगा

सक्ती। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कशेर पारा शक्ति में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया ।आज के स्वतंत्रता दिवस की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम सजीवन देवांगन, पार्षद वार्ड नंबर दो, के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों अभ्यागत अतिथियों छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।

IMG 20230815 WA0074 kshititech

सभी विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारे लगाए,,दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया एवं उत्साह वर्धन के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया ,साथ ही साथ अभ्यागत मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और स्कूल एवं नगर का मान बढ़ाने की बात कही गई मंच का संचालन श्री देवाशीष बनर्जी और रेवा शंकर देवांगन ने किया।

IMG 20230815 WA0073 kshititech

तत्पश्चात इस स्कूल के विद्यार्थियों ने 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला प्रशासन शक्ति द्वारा आयोजित जेठा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

IMG 20230815 WA0076 kshititech

जिला शिक्षा अधिकारी श्री खरे सर व विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पी गबेल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी देवाशीष बनर्जी व्याख्याता को एवं विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए ढेरों बधाई दिया,।

IMG 20230815 WA0075 kshititech

सेजेस स्कूल परिवार के लिए यह गर्व की बात है। श्री बनर्जी के कुशल निर्देशन और कड़ी मेहनत से ही यह संभव हो पाया ,वे जहां भी रहते हैं, स्कूल को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करते हैं, इन्हीं के कुशल निर्देशन और नेतृत्व में एक समय सदर स्कूल,स्टेशन पारा ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक नया आयाम स्थापित किया था ।

IMG 20230815 WA0077 kshititech