
सक्ती। स्थानीय सोंठी ग्राम के अटल चौक में युवा नेताओं के द्वारा अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा नेता संजय कश्यप ने कहा कि अटल जी ने देश को एक नई दिशा दी है। वे हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर सभी को आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर कृष्णा पटेल, मनोज यादव, योगेश साहू, हर्ष, कमलेश, प्रमेंद्र, नटवर, भुवनेश्वर यादव, लाखन नामदेव, विक्रम सिंह, भास्कर राठौर, चंद्रभाल पटेल, राजू सोनी, गोविंदा निराला, विजय साहू, सुजॉय चौबे, परमेश्वर, किशन, मुकेश, तुलेश, संतोष, गुड्डू, गुलाब, वैभव, संतोष, नितेश, भुवनेश्वर, मंगल साहू सहित युवा नेता मौजूद रहे।