सक्ती जिला

1 मार्च से प्रारंभ होगी दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा, सक्ती जिले में इन तीन केंद्रों में पहली बार होगी परीक्षा

0  तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप, 23 फरवरी को वितरित की जाएगी गोपनीय सामग्री

– 10 वी, 12 वीं के कुल 20436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

सक्ती – छग माध्य शिक्षा मंडल द्वारा वतर्मान सत्र 2022-23 में 1 मार्च से आयोजित दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत जिले के 51 केंद्रों के प्रभारियों को गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र) का वितरण जांजगीर से 23 फरवरी को किया जाएगा। ब्लॉक के परीक्षा केंद्र प्रभारियों को गोपपनीय सामग्री वितरीत की जाएगी उक्त गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्र के समीप स्थित पुलिस थाने में सुरक्षा की दृष्टि से रखा जाएगा। वर्तमान सत्र में दसंवी और बराहवीं में कुल 20436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

image search 1676909274264 1 kshititech
जिले में कक्षा बारहवीं में 10165 तथा दसवीं में 10271 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

   तीन केंद्रों में पहली बार होगी बोर्ड परीक्षा –

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 51 परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें से शा.उ.मा. विद्यालय खोनदा, सकराली व घोघराभांठा ये 3 नए ऐसे केंद्र है जहां पहली बार बोर्ड परीक्षा होगी।  ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण 2 सत्र में बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हो रही थी। सत्र 2020-21 में दसवी की परीक्षा नहीं हुई, असाइनमेंट के आधार पर मूल्याकंन किया गया।

बारहवीं की परीक्षा छात्रों ने घरों से उत्तर पुस्तिका बनाकर जमा किए। सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई, परंतु सेंटर नहीं बनाए गए थे। छात्र जहां पढ़ते थे या जिन शालाओं में परीक्षा में शामिल हुए। वतर्मान सत्र में पुनः कोरोना की वापसी के मद्देनज़र मंडल द्वारा स्थिति अनुसार निर्णय लिए जाने के निर्देश के साथ 1 मार्च से 31 मार्च के मध्य हायर सेकण्डी बारहवीं तथा 2 मार्च से 24 मार्च के मध्य हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा आयेाजित की गई है। जिले में कक्षा बारहवीं में 10165 तथा दसवीं में 10271 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नक़ल प्रकरण रोकने के संबंध में डीईओ बीएल खरे ने बताया कि नकल रोकने मंडल द्वारा उड़नदस्ता टीम तो गठित किया ही जाता है। इसके अलावा जिला तथा ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीम गठित किया जाएगा, जिनेक द्वारा परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।