चेंबर पदाधिकारियों ने की प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी से मुलाकात, परवानी ने कहा – सक्ती जिले में करें होलसेल कॉरिडोर और स्मार्ट बाजार के लिए कलेक्टर से मिलकर करें प्रयास

व्यापारियों के हित से संबंधित विस्तृत चर्चा प्रदेश अध्यक्ष से की गई
सक्ती। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल प्रदेश मंत्री मनीष कथुरिया एवं सक्ती ईकाई के अध्यक्ष विजय डालमिया, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल दरयानी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी से सौजन्य मुलाकात की साथ ही नए सदस्यों का फार्म छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष परवानी ने सक्ती से पहुंचे पदाधिकारियों को कहा कि व्यापारियों के लिए आप सभी अपने जिले में स्मार्ट बाजार, होलसेल कॉरिडोर की व्यवस्था की पहल जिला कलेक्टर से मिलकर कर सकते हैं। जिससे व्यापारियों को लाभ मिल सकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों के हित से संबंधित विस्तृत चर्चा प्रदेश अध्यक्ष से की गई इस अवसर पर रायपुर से राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंह देव, अमर ढिंगानी उपस्थित रहे।
