डभरासक्ती जिला

एसआई भूपेंद्र चंद्रा ने आर्थिक मदद कर एक विद्यार्थी की आगे की पढ़ाई करने में किया मदद

सक्ती/फगुरम । वैसे तो लोग गरीबों के मदद करने की बड़ी बड़ी बाते करते है, लेकिन जब वास्तव में किसी गरीब की मदद करने की बारी आता है तो अधिकांश लोग बहने बनाकर निकल जाते है। कुछ लोग ही होते है जिनके पास बढ़ा सा दिल होता है, जो अपने जेब खाली कर दुसरो को मदद करते है। इनमे से ही एक पुलिस चौकी फगुरम प्रभारी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र चंद्रा है,  जिन्होंने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए ग्राम सपिया के एक विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा था, उसकी आर्थिक मदद कर आगे की पढ़ाई करने में उसकी मदद किया। बच्चे सहित पालक ने प्रभारी का आभार व्यक्त किया। 

img 20240729 wa0136407498056158339263 kshititech

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अकिता शर्मा जब से जिले में पदस्थ हुई है तब से जिला सक्ती पुलिस सवेदनशीलता के साथ काम कर रही है तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एव कर्मचारियों को भी सवेदनशीलता के साथ काम करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। चौकी फगुरम क्षेत्रातर्गत ग्राम सपिया में रहने वाली श्रीमति जनकदुलारी पति हीरालाल राठौर का पुत्र चन्द्रशेखर राठौर जो बीते वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपिया में कक्षा 10 वीं की पढाई कर रहा था तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। इस वर्ष आर्थिक तगी के कारण कक्षा 11 वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहा था जिसके बारे मे फगुरम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा को पता चलने पर संवेदनशीलता दिखाते हुये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य से बात करके छात्र चन्द्रशेखर राठौर का प्रवेश शुल्क विद्यालय में जमा करके शाला में प्रवेश कराया गया है तथा छात्र के लिये कापी पुस्तक एव स्कुल ड्रेस की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस चौकी फगुरम के इस कार्य से जिला पुलिस सक्ती का एक मानवीय संवेदनशील चेहरा सामने आया है।