छत्तीसगढ़जनहितशिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

स्पेशल चाइल्ड दृष्टि बाधित, मूक बधिर बच्चे जिन्होंने पाई है उपलब्धि, होगा उनका सम्मान, टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थी और शिक्षा की अलख जगाने वाले जिले के शिक्षकों का होगा सम्मान, कल 20 को एकता पत्रकार संघ सक्ती करेगा “उत्कर्ष 2024” का आयोजन

सक्ती। एकता पत्रकार संघ सक्ती द्वारा कल 20 जून 2024, गुरुवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड 2024 में टॉप करने वाले सक्ती के विद्यार्थियों और शिक्षा जगत के लिए समर्पित शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आकर्षित करने वाली बात यह रहेगी कि इसमें विशेष बच्चे जिन्होंने मूक बधिर शाला और दृष्टिबाधित विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा पास को है उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही बच्चों की सफलता के पीछे मेहनत करने वाले विद्यालय परिवार को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में सक्ती के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले सफल व्यक्तित्व को आमंत्रित किया गया है। जिनके कर कमलों से मेधावियों का सम्मान होगा।

12x10 2pcs8312192990822627750 kshititech

आयोजक एकता पत्रकार संघ तथा सहायोजक श्रेष्ठ भारत संस्थान विद्यार्थियों को एक ऐसा अवसर प्रदान करने जा रहा है जिसमें वे अपने अंतर्मन में उठने वाले सवालों को उनके समक्ष पूछ सके। ताकि विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के मुकाम तक कैसे पहुंचा जा सकता है वे इससे अवगत जो सकें। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं बच्चों के प्रोत्साहन और एक सफल गाइडेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

sumitsharma 3766505817257562392 kshititech

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो आईएएस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा आईपीएस एवं जिला शिक्षा अधिकारी एनके चन्द्रा अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे इनके कर कमल से मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

img 20240617 1513474350851820465012704 kshititech