सक्ती विधानसभा: भाजपा से टिकट के लिए “महल” की एंट्री, दावेदारों की सुनामी के बीच अब किसी एक नाम पर जल्द लग सकती है मुहर

सक्ती। भाजपा से टिकट मांगने वालों की सुनामी आ गई है। सक्ती विधानसभा में आलम इस कदर है कि अभी तक 23 लोगों ने टिकट के लिए अपना बायोडाटा पेज पार्टी के समक्ष कर दिया है। प्रवासी विधायक रूप ज्योति कुर्मी के सामने 16 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी इसके बाद संख्या बढ़कर अब 23 तक जा पहुंची है। भाजपा से टिकट मांगने में महल के पीछे नहीं है और सफेद महल की भाजपा नेत्री वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद राजा पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की सुपुत्री सिद्धेश्वरी सिंह ने भी टिकट के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से शशि भूषण द्विवेदी, राजाराम पटेल, शिव कुमार साहू, प्रभास सिंह, हेतराम देवांगन, मधु प्रदीप राठौर , नरोत्तम पटेल, भुवन भास्कर, धर्मपाल राठौर , सिद्धेश्वरी सिंह जैसे नए नाम ने भी अपने बायोडाटा देखकर पार्टी के सामने अपने कार्यों को बलपूर्वक रखा है।
इनमें से कोई एक रेस में निकल सकता है आगे –
अभी तक भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रमुख दावेदारों में पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर, भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार गबेल हैं।
इन्होंने भी की है दावेदारी –
पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय रामचंद्र, महिला नेत्री आशा साव, घनश्याम साहू, सुश्री अन्नपूर्णा राठौर, चितरंजन पटेल, प्रदीप गुप्ता, मोनू गजेंद्र राठौर शामिल हैं। इस प्रकार देखा जाए तो अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट के दावेदारों में 23 नाम शामिल हो चुके हैं। अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी किस नाम पर मुहर लगाती है।