कद्दावर नेता रामकुमार गबेल हुए भाजपा में शामिल, लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने गमछा पहनाकर कराया प्रवेश, भाजपा को मिलेगी मजबूती, रामकुमार ने कहा -सिद्दत के साथ करेंगे काम, जीतेंगे भी

सक्ती। मालखरौदा तथा सक्ती क्षेत्र की राजनीति में जाना पहचाना नाम रामकुमार गबेल अब भाजपा के हो गए हैं। जनपद पंचायत सदस्य रामकुमार ने अपनी पत्नी श्रीमती गीता गबेल के साथ चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में आज 4 मार्च को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मौका था लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रपुर विधानसभा के बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन का जिसमें लोकसभा प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल मौजूद थे।

गौरी शंकर अग्रवाल ने भाजपा परिवार में गमछा पहन कर उनका स्वागत किया और कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की रीति से प्रभावित होकर जिस प्रकार रामकुमार गबेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश किया निश्चित तौर पर इसका लाभ पार्टी को मिलेगा। आज उनके साथ उनकी मालखरौदा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गीता गबेल भी भाजपा में शामिल हो गई।

हालांकि विधानसभा चुनाव में श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव का साथ रामकुमार गबेल एवं उनके कार्यकर्ताओं ने दिया था लेकिन उसे समय भी भाजपा परिवार के सदस्य नहीं थे। फिर भी उन्होंने चुनाव जीताने की अपनी तरफ से पूरी मेहनत की थी। रामकुमार ने भाजपा प्रवेश करने के बाद कहा कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी और प्रदेश की सभी 11 सीटों में विजय हासिल करेगी। भाजपा में प्रवेश करने के बाद भी पूरी लगन निष्ठा के साथ पार्टी की बेहतरी के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े, सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू भी मौजूद रहे।
