शिक्षासक्ती जिला
विद्यार्थी तन मन से करें शिक्षा ग्रहण, प्रवेशोत्सव में टेमर सरपंच गुरूदेव चौधरी ने कहा- शिक्षक भी समर्पित भावना से करें अध्यापन कार्य

सक्ती- ग्राम टेमर में स्थित शासकीय कन्या शाला में तथा हाई स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरूदेव चौधरी मौजूद रहे। इस अवसर गणेवश तथा बच्चों को पुस्तक का वितरण किया गया। श्री चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को निरंतर विद्यालय आना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होनें बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए विद्यालय के शिक्षकों से भी अपेक्षा व्यक्त और कहा कि सभी समर्पित भावना से अध्यापन कार्य करते रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा शिक्षणगण भी मौजूद रहे।
