राजनीतिकसक्ती जिला
ग्राम पंचायत जुड़गा की उप सरपंच बनी भानुप्रिया पूरन जायसवाल, कहा- विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

सक्ती। ग्राम पंचायत जुड़गा में उप सरपंच बनने में भानुप्रिया पूरन जायसवाल ने सफलता अर्जित की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मायामती धनीराम पटेल को हराकर उपसरपंच का चुनाव जीता. वे पूर्व सरपंच सुरुती लाल जायसवाल की पुत्र वधू हैं. जीत के बाद भानुप्रिया ने कहा कि वे गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। विगत पांच वर्षों में गांव में कई विकास कार्य हुए हैं, विकास की ढेरों सौगात मिली है। अब पुनः हम गांवों के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
