
सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से चिंतामणि महाराज को सांसद प्रत्याशी बनाया गया है। सुरजपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर उन्हें सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर बधाई दी और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटों पर विजय पताका फहरायेगी।