
- नया जिला, नए सपने और अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10 वीं, 12 वीं के परीक्षा परिणामों में बच्चों ने कमाल कर दिखाया
सक्ती। कहते हैं ना “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” यह बात सही साबित हुई। नया जिला, नए सपने और अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10 वीं, 12 वीं के परीक्षा परिणामों में बच्चों ने कमाल कर दिखाया। सक्ती जिले से 5 बच्चों ने दसवीं, बारहवीं की छत्तीसगढ़ मेरिट सूची में स्थान बना कर जिले को पूरे प्रदेश में गौरवान्वित कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा त्रिलोकचंद जायसवाल ने उक्ताश्य की बात कहते हुए मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनकी मेहनत को सलाम किया है। साथ ही इनके पीछे मेहनत करने वाले गुरुजनों को भी सलाम करते हुए कहा कि शिक्षकों की मेहनत से ही यह संभव हो पाता है। श्रीमती जायसवाल ने आगे कहते हुए कहा कि मेहनत से ही सक्ती जिले में इतिहास लिखा गया है। जिला बनने से बाद पहली बार जिले से पांच बच्चों ने राज्य की मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफलता अर्जित की है।

कलेक्टर की प्रेरणा ने किया प्रेरित, कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना की मेहनत को भी नमन –
सक्ती जब से जिला बना है तब से लगातार मेहनत के साथ आगे बढ़ने में लगी प्रथम कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के प्रयास भी छिपे हुए नहीं हैं। जिस प्रकार वे स्कूलों के कार्यक्रमों में, सेमिनारों में तथा कक्षाओं में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करती थी निश्चित तौर पर बच्चों में यह बात ऊर्जा भर देती थी। बच्चों का उत्साह बढ़ाने में कलेक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सभी को मेहनत का मिलजुला परिणाम है की आज सक्ती जिले से पांच बच्चों ने स्टेट मेरिट में स्थान बनाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उक्त बातें कहते हुए श्रीमती सुषमा जायसवाल ने कहा कि जिले के सभी निवासियों को भी जिले को आगे बढ़ाने के लिए इतनी ही मेहनत करनी है और आगे बढ़ाना है ताकि सक्ती जिले का नाम पूरे प्रदेश में प्रकाशमय हो सके।

नगर के इन्होंने बनाया है मेरिट में स्थान –
12 वीं –
विवेक अग्रवाल
संस्कार देवांगन
श्रेया पाण्डेय