जयंतीसक्ती जिला

सतनामी समाज ईकाई डभरा द्वारा धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती

सक्ती/डभरा – नगर पंचायत डभरा में अंबेडकर चौक के पास सतनामी समाज ईकाई डभरा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। ब्लॉक डभरा क्षेत्र के सभी गांवों से बाबा भीमराव अंबेडकर के अनुयायी पहुंचे. 

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चांपा एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव एवं जिला पंचायत सक्ती के उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल व अरुणा महेंद्र सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा दीपक कंवलधर साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा सहित अन्य उपस्थित थे। 

वहीं क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संविधान से सबको समानता का अधिकार मिला है.  कमल किशोर पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रियंका आलोक पटेल ताराचंद साहू सरोज डनसेना एवं दीपक कंवलधर साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा दिनेश बरेठ अध्यक्ष भाजपा मंडल डभरा नेतराम चंद्रा प्रेम टंडन आलोक पटेल भूपेंद्र पटेल शैलेन्द्र बंजारे सौरभ अग्रवाल विमल खूंटेसोहन सोने महेश टंडन विजय टंडन रितेश बंजारे अनिल कुर्रे डोरीलाल रामकुमार टेकलाल गोवर्धन बंजारे पार्षद समस्त सतनामी समाज व बाबा भीमराव अंबेडकर के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।