दो दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव, गांव में सनसनी, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

हसौद। दो दिनों से लापता युवक का अपने घर के कुएं में शव मिला है। युवक की मौत हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना है स्थानीय पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मामला हसौद क्षेत्र के करही गांव की है। जहां दो दिनों से लापता युवक संतोष यादव का उसके घर के कुएं में शव मिला है जो शुक्रवार की शाम से लापता था।
परिजनों के अनुसार, संतोष यादव 19 जुलाई की शाम को घर से निकला था, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में तलाश करने के पश्चात भी जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला, तो इसकी सूचना थाना बिर्रा में दी गई थी। रविवार सुबह परिजन जब घर के कुंए के समीप पहुंचे, तो उन्होंने पानी की सतह पर संतोष यादव के शव को तैरते हुए देखा। घटना की जानकारी मिलते ही बिर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुंए से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की गई तथा पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बिर्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई यह आत्महत्या है अथवा कोई दुर्घटना इसका निर्धारण पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही किया जा सकेगा। घटना से ग्रामीणों में शोक व आंशका का वातावरण है। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की सूक्ष्मता से विवेचना कर रही है।