
सक्ती। नगर के गीतांजली पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओ का परीक्षा परिणाम उत्कृष्टरहा। कक्षा 10 वीं मे अविनाश सिदार पिता गणेश राम सिदार ने 96.3 %अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । तनिशा देवांगन 84.3% साक्षी जागडे 80.5% श्रेया देवांगन 80.16% रश्मि देवांगन 79.16% महिमा यादव 77.5% काजल देवांगन 73.6% कोमल कैवर्त 73.3% अंक प्राप्त किया। संस्था प्रमुख श्रीमती मंजु पांडेय ने प्रसन्न ता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अच्छे परिणाम के लिए शिक्षक शिक्षिकाओ एवम विद्यार्थी यो के योगदान कीसराहना की।