सक्ती जिला

माता पिता किसी एक नहीं बल्कि हर दिन पूजनीय होते हैं

सक्ती – सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। वैसे तो माता पिता आदर-सम्मान, पूजन के लिए किसी दिन विशेष के मौहताज नहीं हैं, लेकिन वर्ष में एक दिन माता पिता पूजन दिवस (Parents Worship Day) के रूप में मनाया जाने लगा है । बाराद्वार बस्ती के शक्ति जिले में हायर सेकेण्डरी स्कूल में सभी आचार्य एवं प्राचार्य का और अपने पालकों का विद्यार्थियों ने पूजन अर्चन कर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया।

साथ ही पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में वतन के नाम गायन कर उन्हें नमन अर्पित किया