सक्ती नगर

आईटीआई में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन 

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

सक्ती। नगर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

    दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम पंचायत नंदेली की सरपंच श्रीमती ममता उरांव ने कहा कि यह किसी भी विद्यार्थी के लिए गर्व का क्षण होता है। यहां जो भी प्रशिक्षण लेकर निकल रहा है, निश्चित रूप से वे आगे इसका लाभ लेंगे और रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। संस्था के अधीक्षक चंद्रेश दिव्य ने सभी पास आउट होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि जिस विधा में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है निश्चित रूप से वे अपने क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। अन्य कोर्स करने वाले एक बार बेरोजगार हो सकते हैं लेकिन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा लेने वाले हर क्षेत्र में निपुण रहते हैं और उनके सामने रोजगार के अवसर सदैव विद्यमान रहते हैं। इस अवसर पर संतोष कुमार साहू, आकाश शुक्ला ,वीतेंद्र सिंह राज , दुर्गा श्रीवास के साथ संस्थान के स्टॉप गण मौजूद रहे।