सक्ती जिला

कनेटी में धान खरीदी कार्य का हुआ शुभारंभ

सक्ती। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. कनेटी क्र0-1057 मैदान खरीदी का शुभारंभ किया गया. धान खरीदी प्रभारी प्रभात कुमार जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष लगभग तीस हजार क्विंटल धान खरीदी का टारगेट है. इस अवसर पर प्र. प्रबंधक रामेश्वर गबेल, प्राधिकृत शैलेन्द्र तिवारी,कंप्युटर आपरेटर सहयोगी हेमेन्द्र गबेल,मोतीदास महंत – अंजु गबेल किसान रुक्मणी बाई, चंदाबाई गबेल अर्जुनी, अर्जुन सिंह,) जगेन्द्रगिर नटवर सिदार, अशोक गबेल, विश्वविजय ओमप्रकाश गबेल, रवि पटेल, दयाराम पटेल, धाखीराम भोजेश्वर (कोटवार), रेवादास (अर्जुनी), सुखीबास उपस्थित रहे.