सक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती जिले का बढ़ाया मान, कोमल शर्मा को फिजियोथैरेपी में मिला गोल्ड मेडल, नगर के पत्रकार दीनदयाल शर्मा की सुपुत्री है कोमल, एम एल जैन स्कूल से ली है प्रारंभिक शिक्षा

कोमल शर्मा मेहनत की मिसाल, फिजियोथेरेपी में चमका सुनहरा सितारा

सक्ती। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शासकीय फिजियोथैरेपी महाविद्यालय में 22 फरवरी शनिवार को वार्षिकोत्सव मंजरी 2025 का आयोजन श्री अटल बिहारी बाजपेयी सभागार न्यू आडिटोरियम पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में संपन्न हुआ। आयोजन में सक्ती की होनहार छात्रा कोमल शर्मा को फिजियोथैरेपी में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डीन डा. विवेक चौधरी के हाथों प्राप्त हुआ। पूर्व में 19-20 पर्स्ट ईयर सिल्वर मेडल 20-21सेकंड ईयर गोल्ड मेडल 23-24 फाइनल ईयर गोल्ड मेडल सम्मानित हुई सक्ती नगर के पत्रकार दीनदयाल शर्मा की सुपुत्री व एम.एल. जैन स्कूल सक्ती की पूर्व छात्रा रही कोमल शर्मा शुरू से ही कड़ी मेहनत करने वाली रही है, कोमल ने विद्यार्थी जीवन से ही अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और नर्सरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपनी लगन और समर्पण का प्रमाण दिया।

f983689a67704ae18e9f96f7f2c203231108296892141122022 kshititech

अपनी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कोमल ने शासकीय फिजियोथैरेपी कालेज, रायपुर में बीपीटी ( फिजियोथैरेपी) पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने चतुर्थ वर्ष में गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि अपने स्कूल और शहर का भी नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय कोमल ने माता पिता व स्कूल के शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस उपलब्धि पर कालेज के प्रबंधन, प्राचार्य डा. रोहित राजपूत और संकाय सदस्यों सहित नगरवासियों व परिजनों ने कोमल शर्मा बधाई देते हुए उनके उज्जवल्य भविष्य की मंगल कामना की है।
——-

img 20250226 wa03676120947116688942066 kshititech