सक्ती जिला

सहायक बीईओ से दुर्व्यवहार करने वाले सेजेस मालखारौदा के प्राचार्य को हटाया गया 

प्राचार्य महिला एबीईओ पुष्पा दिवाकर से तू-तू मैं-मैं करना भारी पड़ गया

सक्ती. ज़िले के मालखारौदा ब्लॉक में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एच. एल. भारती को महिला एबीईओ पुष्पा दिवाकर से तू-तू मैं-मैं करना भारी पड़ गया। उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है। मामला मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का है।इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। महिला अधिकारी पुष्पा दिवाकर ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर लोक शिक्षण संचालनालय ने अवर सचिव को जारी आदेश में आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को हटाने का आदेश देते हुए उनकी प्रतिनियुक्त समाप्त कर दी।

पीटी मीटिंग के दौरान गर्माया था मामला 

करीब 2 महीने पहले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम शासकीय स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के दौरान महिला सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा दिवाकर पर स्कूल के प्रिंसिपल एच. एल. भारती भड़क गए थे। उन्होंने महिला अधिकारी को ये तक कह दिया था कि प्रिंसिपल के सामने अपनी औकात मत दिखाना। तुमने स्कूल को घटिया कर दिया है। महिला अधिकारी की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने एक टीचर से वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल पूछ लिया था।

प्राचार्य ने कहा था – तुम कौन होती हो ? अपनी औक़ात डीईओ ऑफ़िस में दिखाना 

इसी स्कूल में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा दिवाकर का भी बच्चा पढ़ता है। वो भी पीटीएम में भाग लेने पहुंची थीं, इसी दौरान उन्होंने टीचर से सवाल पूछा था। इसके बाद प्रिंसिपल ने उनसे भड़कते हुए कहा कि मेरे सामने कैसे सवाल कर दिया, तुम कौन होती हो सवाल पूछने वाली, प्रिंसिपल के सामने तुमने सवाल कैसे पूछ लिया? बार-बार तुम्हीं शिकायत करती हो। प्रिंसिपल ने कहा कि सारा काम तुमने ही बिगाड़ा है। मिड डे मील की भी शिकायत तुमने ही की है।