छत्तीसगढ़सक्ती जिला

लापता बालक अनिकेत की तलाश तेज, राठौर समाज के बंधुओ ने एसपी से की अपील – खोजबीन में तेजी लाएं ताकि मिले जल्द सफलता, परिवारजनों ने मार्मिक फरियाद – कहीं भी दिखे जल्द सूचना दें

सक्ती। बाराद्वार के होनहार छात्र अनिकेत राठौर उर्फ सौम्य कई दिनों से लापता है। राठौर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा से मुलाकात कर अनिकेत राठौर को जल्द से जल्द उनके बीच लाने की अपील करते हुए खोजबीन और तेज करने की अपील की है। राठौर समाज के प्रतिनिधियों ने इस दौरान कहा कि परिवार जनों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि वे जल्द से जल्द और अधिक सजगता और मेहनत से बच्चे को खोजें ताकि वे सुरक्षित उनके बीच आ सकें। मिली जानकारी के अनुसार बालक अनिकेत राठौर उम्र – 17 साल दिनांक – 12 फ़रवरी की सुबह 06 बजे से बाराद्वार ( ज़िला – सक्ति) से चाँपा-जाँजगीर की तरफ़ होंडा ड्रीम योगा बाइक AJ-11- 5344( ब्लैक बाइक ) से घर से निकला है। अनिकेत के पास फ़ोन, ATM कुछ भी नहीं है सिर्फ़ कुछ पैसे लेकर निकला है । परिवारजनों ने अपील की है कि यदि ये बालक आपके या किसी पम्प में पेट्रोल ख़रीदते या किसी जगह भी देगा गया हो तो वे विवेक राठौर (9977855455) या नीचे दिये नंबर पर तुरंत संपर्क करें बता सकते हैं। परिवारजनों ने जानकारी मिलने पर कृपया इन नंबर में कांटैक्ट करे सरोज राठौर – 9340647394 विवेक राठौर – 9977855455 से संपर्क करने की अपील की है।