सक्ती जिले के युवक के अपहरण के पीछे की कहानी हिला देगी, भोलापन, आत्मीयता और गायब होने से बेचने तक क्या हुआ? ऐसे बनाए शिकार और अब आरोपी सलाखों के पीछे, सक्ती एसपी अंकिता शर्मा की रही अहम भूमिका

खेत में मजदूरी करते मिला किशोर,,
यूपी के मेरठ में हुआ था अपहरण,,
पैसों के लिए किशोर का अपहरण, 8 हजार रुपए मे किशोर की बिक्री
मेरठ से सक्ती लाया जा रहा किशोर
सक्ती/हसौद। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से अपहृत किशोर को बरामद कर पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहृत किशोर को सकौती के एक गांव से बरामद किया गया है जहां उसे मजदूरी कराया जा रहा था। पुलिस की टीम ने अपहरण मे शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहृत किशोर को बरामद कर पुलिस सुरक्षा में उसे मेरठ से सक्ती लाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर की रात करीबन 9 बजे हसौद थाना क्षेत्र के डोमाडीह निवासी 16 वर्षीय किशोर गुलशन केवट का यूपी के मेरठ के सकौती रेलवे स्टेशन के आसपास अपहरण हुआ था। गुलशन केवट अपने बड़े भाई जयश्री केवट के साथ कमाने खाने के लिए हरिद्वार जा रहा था जिस दौराना वह अपहरण का शिकार हो गया। कुछ अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में चढ़कर गुलशन और जयश्री के साथ मारपीट की और गुलशन को जबरन उठाकर अपहरण कर ले गए थे। अपहृत किशोर के बड़े भाई ने जीआरपी, मेरठ के दरौला थाना में अपहरण की शिकायत की जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने वीडियो जारी कर सीएम विष्णु देव साय से मदद के गुहार लगाई जिस विडियों को संज्ञान में लेकर आईपीएस अंकित शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा से बातचीत कर, सक्ती से पुलिस की एक टीम मेरठ भेजी गई। सिटी जीआरपी, दरौला और सक्ती पुलिस की संयुक्त टीम अपहृत किशोर की लगातार खोजबीन करती रही जिसे दरौला थाना क्षेत्र के खेड़ीटप्पा से बरामद कर अपहरण मे शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
खेत में मजदूरी करते मिला किशोर:-
जानकारी के अनुसार गुलशन का अपहरण कर बदमाशों ने उसे खेड़ीटप्पा गांव के राहुल उर्फ मोनू के पास 8 हजार रुपए में बेच दिया था जो किशोर को अपने खेत में मजदूरी कर रहा था। अपहरण में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की संयुक्त टीम अपहृत किशोर की बरामदी के लिए बदमाशों के बताए ठिकाने खेड़ीटप्पा गांव पहुंची जहां पुलिस ने किशोर को खेत में मजबूरी करते पाया। पुलिस ने किशोर की खरीदी करने वाले आरोपी राहुल उर्फ मोनू को उसके गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी:-
सक्ती पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर मेरठ सिटी जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अपहृत किशोर की बरामदी के लिए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़े ही सूझबूझ से अपहृत किशोर को बरामद कर आरोपियों को धर दबोचा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी जयश्री केवट को पुलिसकर्मियों के साथ भेष बदलकर घटनास्थल रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया जिसने गुलशन के अपहरण में शामिल आरोपी रोहित सिंह को पहचान लिया। जयश्री के इशारे पर पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त आरोपी को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अन्य आरोपियों और गुलशन को खरीदने वाले आरोपी का नाम व ठिकाना बताया। आरोपी के बताए हुए ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने अपहृत किशोर गुलशन केवट को बरामद कर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ जाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित:-
अपहृत किशोर की खोजबीन के लिए सक्ती से पुलिस की एक टीम मेरठ भेजी गई थी। एएसआई सुकुल सिंह, प्रधानारक्षक संजय शर्मा, आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल इस टीम में शामिल थे जिन्होंने मेरठ की स्थानीय पुलिस और जीआरपी से संपर्क कर अपहृत किशोर की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने 100 किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। और अपहृत किशोर की खोजबीन कर बरामदी के लिए कई तरह की योजना तैयार कर हर संभव प्रयास कर अपहृत किशोर को बरामद किया और अपहरण में शामिल आरोपियों को धर दबोचा। अपहृत किशोर की खोजबीन के लिए मेरठ भेजी गई पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:-
1-रोहित सिंह ,पिता उपेन्द्र सिंह ,27 वर्ष , निवासी-मुबारिकपुर , थाना-.मवाना ,जिला -मेरठ उत्तरप्रदेश
2- गौरव सिंह पिता -नारायण सिंह, 28 वर्ष ,निवासी- गड़िना ,थाना -फलावदा ,जिला-मेरठ उत्तरप्रदेश
3- सिद्धार्थ चौधरी,पिता -रवींद्र चौधरी ,29 वर्ष ,निवासी- मीरापुर खुर्द ,थाना -खतौली ,जिला- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
4- शिवम राणा पिता -सचिन्द्र ,25 वर्ष, निवासी -मीरापुर खुर्द ,थाना-खतौली, जिला-मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
5- राहुल उर्फ मोनू.,पिता-किरणवीर ,40वर्ष, निवासी-खेड़ीटप्पा, थाना-गौराला, जिला-मेरठ,उत्तर प्रदेश।