राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं- भवानी सिंह ठाकुर
महेशपुर के गोस्वामी मोहल्ला में आयोजित नवधा रामायण में हुए शामिल

- महेशपुर के गोस्वामी मोहल्ला में आयोजित नवधा रामायण में हुए शामिल
कटघोरा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 महेशपुर के गोस्वामी मोहल्ला में 15 नवम्बर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया। जिसका समापन 24 नवम्बर को हुआ। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या में कटघोरा नगरवासियों के साथ साथ आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंचे कथा समापन के बाद आसपास के गांवों से पहुंचे भजन मंडलियों द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया गया। विश्राम दिवस में पहुंचे रुद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं नवधा समिति के संरक्ष भवानी सिह ठाकुर का गोस्वामी मोहल्ला में समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भवानी ठाकुर ने कहा कि राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं। जिसमे राष्ट्रीय एवं दशनाम गोस्वामी समाज के महा सचिव शिव सुन्दर गिरी महराज एवं दशनाम गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष श्री घासी गिरी गोस्वामी जिसमें समिति के अध्यक्ष देवचंद्रपुरी गोस्वामी, छत्तीसगढ़ी गीत संगीत दूरदर्षनर्मदा गोस्वामी उपाध्यक्ष सुरेंद्र पुरी गोस्वामी, मोहन चंद्रपुरी गोस्वामी, सचिव कांतिपुरी, संतोष पुरी गोस्वामी, प्रभातपुरी, राहुल पुरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष दिलीप पुरी गोस्वामी, अर्जुन पुरी गोस्वामी तथा संचालक देवशंकर पुरी गोस्वामी, देवेश पुरी गोस्वामी, महेश पुरी गोस्वामी समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण में व्यवस्था बनाने योगदान रहा। बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों, रामायण प्रेमी व श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई। महेशपुर में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की संगीतमय कथा प्रसंग ग्रामवासी व आसपास गाँव के श्रोतागण रामायण सुनने आते रहे।

भवानी ठाकुर ने कहा कि राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं