
नगरदा/ सक्ती — पिकअप वाहन की ठोकर से गांव के सम्मानीय व्यक्ती सिदार सिंह उम्र 59 साल की मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में और उनके भक्तमंडली में शोक की लहर आ गई। घटना शनिवार रात के आसपास बताई जा रही है। सिदार सिंह अपने चार साथी के साथ नवरात्र के उपलक्ष्य पर पूरा भक्तमंडली रात्रि कालीन भजन करने अपने मोटरसाइकल क्रमांक CG 11 Bk 8932 से कुरदा जा रहे थे । तभी रात लगभग 11 बजे डीजे से भरी पिकअप वाहन कुरदा से नगरदा की ओर आ रहे थे । हाई स्कूल नगरदा के पास सिदार सिंह और उनके साथी हीरालाल उम्र 50 साल को डीजे से भरी पिकअप वाहन दोनों को चपेट में ले लिया और घसीटते हुए डीजे से भरी पिकअप वाहन वहां से भाग निकला । जो अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है। घटना के बाद परिजन और उनके भजन मंडली द्वारा सिदार सिंह और उनके साथी हीरालाल कंवर को चांपा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर द्वारा सिदार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद गांव, भजन मंडली और हाई स्कूल नगरदा सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हाई स्कूल नगरदा में सिदार सिंह 13 साल से सेवा देते आ रहे थे। जो कि इस दुखद घटना से शिक्षकों और छात्र छात्राओं द्वारा शोक व्याप्त किया जा रहा है।
खराब सड़क से हो रही बार बार सड़क हादसा।
सक्ती नगरदा चांपा रोड पर ठेकेदार द्वारा कुछ महीने पूर्व सड़क की डामरीकरण किया गया था जो कि बहुत ही गुणवत्ताहीन और रस्ते पर छोड़ छोड़ कर डामरीकरण किया गया। जहां जहां समतलीकरण छूट गई वहां सड़क और गड्ढे में तब्दील हो गई है। और आय दिन दुर्घटना हो रही है। जिनसे ठेकेदार की भी लापरवाही बरती गई है।