
- मालख़रौदा के मिशन चौक- पिहरीद मुख्य मार्ग की घटना
मालखरौदा/सक्ती। हार्वेस्टर चालक की लापरवाही ने तीन बाइक सवारों को मौत के घाट उतार दिया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना इतनी दर्दनाक थी कि बाइक सवार तीनों युवकों का धड़ शरीर से अलग हो गया. घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के मिशन चौक से पिहरीद पेट्रोल पंप के सामने की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. बहरहाल तीनों मृतकों के बारे में पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा थाना के ग्राम पिहरीद की ओर से धान कटाई कर आ रहे हार्वेस्टर की लापरवाही इतनी जबरदस्त थी कि धान कटाई के बाद उसमें लगने वाले कटर को निकाला नहीं गया और रिहायशी इलाके से पार हो रहा था. रात में अँधेरा होने के कारण मिशन चौक पिहरीद रोड में पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मिशन चौक से पिहरीद की ओर जा रहे थे जबकि हार्वेस्टर मशीन पिहरीद से मिशन चौक की ओर आ रही थी. आस पास के लोगों ने बताया कि मिशन चौक से जा रहे बाइक सवार और हार्वेस्टर मशीन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे मोटर साइकिल सीजी 11 बी के 8918 में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक की लापरवाही ने ले ली तीन जानें –
जानकारों ने बताया कि धान कटाई करने के बाद हार्वेस्टर के सामने लगे कटर को निकाला जाता है. लेकिन हार्वेस्टर मशीन के चालक ने ऐसा नहीं किया जिस कारण चपेट में आते ही तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के बारे में
पुलिस पता साजी कर रही है लेकिन अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक वे ग्राम सतगढ़ के निवासी थे. मृतकों में नागेश्वर पिता दाऊलाल , शेर सिंह पिता परदेशी शामिल है. वहीं तीसरे युवक के बारे में भी पता किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही गाँव के निवासी थे. घटना की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.

