सक्ती जिला

जागृति शाखा की अध्यक्ष बनीं मीनल अग्रवाल, कहा- जारी रखेंगे नगर में सेवा कार्य

बैठक में सर्वसम्मति से चुनी गई नए सत्र के लिए अध्यक्ष

सक्ती-  शहर में लगभग 25 सालों पूर्व मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यालय के निर्देश पर सक्ती शहर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने सेवा कामों एवं रचनात्मक कार्यों को गति देने के लिए महिला जागृति शाखा का गठन किया।  इस जागृति शाखा के गठन के साथ ही महिलाओं ने अपनी सक्रियता के साथ अपनी संस्था को प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी एवं सतत 25 सालों से इस संस्था को जहां राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर विभिन्न कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता रहा तो वही इस शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संविधान के अनुरूप प्रतिवर्ष वार्षिक चुनाव करवाकर एक मिशाल भी कायम की तथा विगत वर्ष 2024-25 में महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती उषा अग्रवाल ने अपने सभी वरिष्ठ जनों के सहयोग से जहां इस शाखा को कोरबा के प्रांतीय अधिवेशन में अनेकों पुरस्कार दिलाये तो वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संविधान के अनुरूप नए सत्र 2025- 26 से नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए महिला जागृति शाखा के सदस्यों ने 28 मार्च को एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल जो कि वर्तमान में सचिव की जिम्मेदारी देख रही थी उन्हें नया अध्यक्ष चुना गया। सचिव के पद पर श्रीमती दीप्ति अभिषेक सराफ को जिम्मेदारी दी गई। वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल ने कहा कि आज जिस विश्वास के साथ मेरे मंच की बहनों ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगी एवं महिला जागृति शाखा द्वारा शहर में सेवा के काम, रचनात्मक काम, समाज हित के काम तथा विभिन्न क्षेत्रों में यह शाखा सक्रिय रूप से लोगों के बीच पहुंच सके इस दिशा में हम सभी काम करेंगे। श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल ने कहा कि यह उनके लिए एक सौभाग्य का विषय है कि उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी देवी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उषा आनंद अग्रवाल, श्रीमती रितु पवन अग्रवाल, श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल, श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल, श्रीमती रिंकी राधे अग्रवाल, श्रीमती सीमा संजय अग्रवाल विजय बुक डिपो, श्रीमती सीमा संजय अग्रवाल अधिवक्ता, श्रीमती मीरा गोपाल सराफ, श्रीमती घनश्याम अग्रवाल, श्रीमती कपूरचंद अग्रवाल, श्रीमती सारिका सांवरिया अग्रवाल, श्रीमती विजय डालमिया, श्रीमती बजरंग अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।