राजनीतिकसक्ती जिला

आदिवासी समाज के लिए व्यावसायिक परिसर बनाने की मांग की विद्या सिदार ने

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात

सक्ती। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की सह प्रभारी तथा सभापति पशुधन विकास समिति जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती विद्या सिदार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विकासखंड सक्ती के ग्राम बोरदा के आश्रित ग्राम का कंचनपुर के गोंडवाना भवन के सामने सक्ती कोरबा में रोड में व्यावसायिक परिसर निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक परिसर निर्माण हो जाने पर आदिवासी समाज के शिक्षित बेरोजगारों को जीविकोपार्जन का साधन मिल सकता है जिससे उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है एवं हमारे आदिवासी समाज में आय व्यय का साधन प्राप्त होगा श्रीमती विद्या सिदार ने भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि व्यावसायिक परिसर के किराए से प्राप्त आय से सामाजिक विकास हेतु उपयोग किया जा सकता है। श्रीमती विद्या सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बोरदा के आश्रित ग्राम कंचनपुर के गोंडवाना भवन के सामने व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु अनुमानित लागत 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करें। ताकि समाज को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर आशाराम जगत भी मौजूद रहे।