बाराद्वारसक्ती जिला

वार्ड पंच ने 150 से अधिक ग्रामीणो को गिरौधपुरी धाम का भ्रमण कराया एवं विशेष्ताएं बताई

बाराद्वार – ग्राम सकरेलीभांठा के ग्रामीणों को सतनाम धर्म के प्रवर्तक, मनखे-मनखे एक बराबर का संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरुघासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौधपुरी धाम का भ्रमण वार्ड क्रं. 18 के पंच कमलेश्वरी रूपनारायण कुर्रे के द्वारा कराया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड विकास के साथ-साथ समाज को एक सूत्र में बांधना ही मेरा परम लक्ष्य है। क्षेत्र के वनांचल में बसे सतनाम नगरी गिरौधपूरी धाम प्रदेश के दर्शनीय स्थलो में से एक है। ग्रामीणो ने छाता पहाड़, जोंक नदी, अमृत कुण्ड, चरण कुण्ड, मुख्य मंदिर 243 फुट ऊंची जैतखंभ, औरा-धौरा वृक्ष सहित गिरौधपुरी धाम के आसपास के विभीन्न दर्शनीय स्थलो का दर्शन करते हुए वहां की विशेषताएं जानी एवं वन्य भोज का आनंद लिया। गिरौधपुरी धाम जाने वाले में प्रमुख रूप से दुलीचंद साहू, कंचन देवी केेंवट, उषा बाई यादव, विमला बाई पटेल, श्याम बाई साहू, ननकी बाई महंत, सहोद्राबाई सूर्यवंशी, श्रवण कुमार साहू, छबिलाल खांडे, उमेंद यादव, पुनीराम सूर्यवंशी, रामाधार कुर्रे, गणेश राम सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार केेंवट सहित 150 से अधिक की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।