क्राइमसक्ती जिला
Trending

सिगरेट मांगा तो दुकानदार ने उधार की रकम चुकाने कहा, दो ने मिलकर पीटा दुकानदार को, सक्ती के इस गांव की घटना

सक्ती- सिगरेट मांगने की बात पर मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम नंदौरकला की है। प्रार्थी रामजी कुर्रे गांव में छोटी सी दुकान चलाता है उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी किराना दुकान भांठापारा नंदौरकला नहर सायफन के पास है। 16 मई रात्रि करीबन 07.45 बजे वह अपनी दुकान में था कि उसी समय मोहल्ला के राजेन्द्र कुर्रे एवं संसार चंद कुर्रे आये और सिगरेट मांगे तो उधार की रकम मांगी। तब विवाद बढत्र गया और दोनों ने अश्लील गाली देते हुए मारपीट की। जिससे प्रार्थी को चोट लगी है। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवचेना में लिया है।