पुराने पैसे को लेकर घर से बाहर आने को ललकारा, बाहर आए तो कर दी पिता पुत्र की धुनाई, बेटे ने सक्ती थाने में कराई एफआईआर

सक्ती- जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मुख्यालय में दो पक्षों में उस समय मारपीट हो गई जब कुछ लोगों ने पुराने पैसे की मांग करते हुए पिता पुत्र को पीट दिया। बात इतनी बढ़ी की मामला थाने तक आ पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश बर्मन ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई के रात्रि करीबन 08.00 बजे घर में खाना खाने के लिये बैठे थे, उसी समय मोहल्ले के बैगा रात्रे, उपेन्द्र रात्रे एवं जितेन्द्र रात्रे हमारे घर के पास आकर पुराना पैसा लेन देन की बात को लेकर गाली गलौच कर रहे थे, गाली की आवाज सुनकर उसके पिता सागर राम एवं छोटे भाई उमेश बर्मन और वह(ओमप्रकाश) घर से बाहर निकले और गाली गलौच करने से मना किये तो तीनो ने मिलकर उसके पिता एवं छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुये। हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। डण्डा से पहटा गया। जिससे उन्हें चोंट आई है। बहरहाल पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर लिया है और धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत विवेचना में लिया है।