पति, पत्नी को लेजाना चाहता था घर, मना करने पर हुआ ये अंजाम, अब मामला थाने में सक्ती जिले की घटना

सक्ती/ चंद्रपुर – शराबी पति की पत्नी के साथ मारपीट की घटना तो आए दिन सुनने में आती है। वहीं आजकल छोटी-छोटी बातो पर लोग नशे में धूत होकर अपनों के जान के दुश्मन बन जाते हैं। कुछ इसी प्रकार की घटना चंद्रपुर में हुई, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को ससुराल जाने को कहा। पत्नी द्वारा जाने से इनकार करने पर पति ने पेट पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया गया। जिसके बाद मामला थाना तक पहुंच गया।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति दीपीका सारथी पति चन्द्रकुमार सारथी निवासी चंद्रपुर, जिसके माता पिता भी चंद्रपुर में ही रहते है। दीपिका सारथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता दिलीप सारथी द्वारा उसके माता कस्तुरी बाई को शराब पीकर गंदी गंदी गाली गुफ्तार करते हुये मारपीट करता था और उसकी शादी के बाद उसके पिता द्वारा उसकी मां के साथ और ज्यादा मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर उसकी मां मार्च अप्रैल माह में अपने मायके ग्राम नौरंगपुर थाना कोतरारोड रायगढ में रहने लगी। कि दीपिका सारथी के पति के जीजा करन सारथी के मौत होने से दिनांक 29 जुलाई को दसकर्म क्रार्यक्रम में उसकी मां कस्तुरी बाई एवं नाना चुन्नुलाल सारथी और मौसा निलेश नामदेव दसकर्म में आये थे दसकर्म होने के बाद दिनांक 29 जुलाई के दिन के करीबन 02/00 बजे उसके पिता दिलीप सारथी दीपिका के घर के सामने रोड में आकर उसकी मां को बोले की जो हुआ हो गया चलो हमारे घर। तुमको रखूंगा कहने पर उसकी मां नही रहूंगी बोली तो उसके पिता दिलीप सारथी गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे हुये चाकू से उसकी मां के बांये पेट में मार दिया। कि रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी पिता दिलीप सारथी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 296, 351(2), 115(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर रही है।