
डभरा – ग्राम कोटमी के सबसे पुराना राम मंदिर में रामनवमी केअवसर पर राम भक्तों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। आपको बता दें कि ग्राम कोटमी के इस राम मंदिर को 90 साल पूर्व मंदिर का निर्माण स्वर्गीय रामबगस पटेल द्वारा कराया गया था। इस मंदिर का रखरखाव उनके वंशज गणेशराम पटेल डॉक्टर प्रहलाद पटेल डॉक्टर नवल पटेल एवं उनके परिवार के लोग कर रहे हैं रामनवमी के दिन आसपास के ग्रामीण इस मंदिर की दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं ऐसी मान्यता है कि उनके दर्शन से ही समस्त पापों का नाश हो जाता है।