क्राइमछत्तीसगढ़जनहितराष्ट्रीयसक्ती जिलासक्ती नगर

पहले फोन पर धमकी दी, फिर कार से बाइक को ठोका, 10-15 लोग कार से उतरे और गौ रक्षकों को मारने लगे, इतने से मन नहीं भरा तो….!! सक्ती के गौरक्षक मयंक सिंह ने लिखाई एफआईआर, 100 से ज्यादा गौ वंश को मुक्त कराकर लौटते वक्त हुई वारदात

सक्ती। करीब 100 गौवंश को बंधक बनाकर रखने वालों से मुक्त कराकर लौट रहे गौ रक्षकों को रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में सक्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रार्थी मयंक सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को करीबन 12- 15 व्यक्ति उसका तथा उसके साथियों का रास्ता रोकर मां बहन की अश्लील गाली व जान से मारने की धमकी देते मारपीट किये है। मामला गौ तस्करी से जुड़ा हुआ है। मयंक सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 27 साल वार्ड नं. 13 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती का निवासी ने बताया कि वह गौ सेवा समिति सक्ती का अध्यक्ष है। दिनांक 18.07.2024 के दोपहर करीब एक बजे नवीन पटेल मोबाईल से फोन कर बताया कि ग्राम खड़गांव (जोबी) के पास कुछ लोगो द्वारा काफी संख्या में गौवंश को ले जाया जा रहा है।

fb img 17214714490344318105349485022954 kshititech
बेजुबानों की सेवा में तत्पर गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मयंक सिंह

जिसके बाद मयंक अपने दोस्त निलेश पटेल, सोनू सिदार, रोहन तिर्की, के साथ मोटर सायकल से ग्राम खड़गांव (जोबी) पहुचे। जहां देखे तो करीब 100 गौवंशों को बांध के रखे थें। वहां पर गौवंश को देखरेख करने वाले से जब मयंक सिंह ने पूछा कि ये सभी गौवंश किसका है और कहां से लाया गया है? तो उन लोगो ने बताया कि सभी गौवंश तीन व्यापारी नरेश साहू, जीतू साहू, एवं चंद्रेश साहू का है. फिर गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा सभी गौवंशों को जो रस्सी में बंधे हुये थे को रस्सी से मुक्त किया गया।

image search 17214713049096027500502771363272 kshititech
सक्ती थाना जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

अज्ञात नंबर से आया फोन दी गई धमकी –

उसके बाद वापस सक्ती आने के लिये निकले थे कि शाम करीब 05.00 बजे मयंक के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बोला गया कि अदनान अंसारी बोल रहा हूं मेरे मवेशियों को क्यो छोडवा दिये? मयंक के बताए अनुसार जान से मारने की धमकी भी दी गई। मोबाईल से उक्त व्यक्ति ने मयंक का नाम भी पूछा था जैसे ही सभी चारो मोटर सायकल से ग्राम मसनिया स्वागत गेट के पास पहुचें थे कि उसी समय एक बोलेरो और एक स्वीफ्ट कार से करीब 12 से 15 लोग गौ रक्षकों के सामने आकर बोलेरो वाहने के चालक द्वारा मेरे मोटर सायकल को ठोकर मार दिया और दोनो वाहन में बैठे सभी 12 से 15 लोग उतरकर मयंक सिंह कौन है? कहते हुए अश्लील गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू, राड, बोल्डर, ईट, डंडा से मारपीट करने लगे, निलेश पटेल, रोहन तिर्की, सोनू सिदार बीच बचाव करने लगे तो सभी ने उनके साथ भी धक्का मुक्की कर उनसे से भी मारपीट किये है।

image search 17214712565086224937651995604857 kshititech
फाइल फोटो : गौ वंश

मोबाइल छीना, बाइक को भी कार से ठोका –

उक्त लोगो ने वहां से भागते समय मयंक का मोबाईल भी लेकर भाग गये है। उक्त लोगो द्वारा मारपीट करने से मेरे गर्दन, पीठ, दाहिने हाथ के भुजा व सिर में चोंट लगी है तथा निलेश पटेल, रोहन तिर्की, सोनू सिदार को भी चोंट लगी। बोलेरो वाहन चालक द्वारा ठोकर मारने से मयंक की मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है तथा निलेश पटेल का भी मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है उक्त लेागो द्वारा मारपीट करने से मयंक सिंह की हालत गंभीर होने से निलेश पटेल, रोहन तिर्की, सोनू, द्वारा ईलाज कराने शासकीय अस्पताल सक्ती लाया गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 190-BNS, 191(2)-BNS, 191(3)-BNS, 296-BNS, 324(2)-BNS, 351-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।