सक्ती जिला

बाराद्वार मारवाडी युवा मंच महिला जागृति शाखा का हुआ पुनगर्ठन

सक्ती / बाराद्वार – स्थानीय अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित कर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा का पुनगर्ठन करते हुए नए पदाधिकारीयो का चुनाव किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से सृष्टी सांवडिया को अध्यक्ष एवं पुजा जिंदल को सचिव चुना गया है। 29 मार्च को अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में नगर में संचालित मारवाडी युवा मंच महिला जागृति की पदाधिकारी एवं सदस्याओ के बीच पदाधिकारीयो का चुनाव किया गया, जिसमें सृष्टी सांवडिया को अध्यक्ष बनाया गया है, उपाध्यक्ष ममता अग्रवाल, सचिव पुजा जिंदल एवं कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल को बनाया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने बाराद्वार नगर में समाज सेवा के कार्याे को सक्रियता के साथ किये जाने की बातें कही। 29 मार्च को अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा बाराद्वार की पदाधिकारी एवं सदस्य बडी संख्या में मौजूद थी।